Regional

अमर शहीद मंगल पाण्डेय की 168वीं बलिदान दिवस मनाई गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में आज ह्यूम पाइप स्थित केंद्रीय कार्यालय में देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की 168वीं बलिदान दिवस मनाई गई। संघ ने इस अवसर को कृति दिवस के रूप में मनाया।

कार्यक्रम में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है कि हमारे देश में ऐसे वीर सपूत हुए हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि मंगल पाण्डेय ने देश और देशवासियों की आज़ादी को अपनी जान से भी ज्यादा महत्व दिया। उनके संघर्ष और बलिदान से यह स्पष्ट होता है कि वे किस तरह सोचते थे और उनकी प्राथमिकता क्या थी।

 

डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि मंगल पाण्डेय के जीवन पर आधारित पुस्तकों को स्कूली पाठ्यक्रम में अवश्य शामिल किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा, “हमें यह सीखने की जरूरत है कि किसी भी कीमत पर देश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मंगल पाण्डेय द्वारा उठाए गए क्रांतिकारी कदमों के बाद ही अंग्रेजों को यह अहसास हो गया था कि भारत में उनके शासन का अंत अब निकट है।”

इस अवसर पर संघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अशोक पाण्डेय, रामानुजन चौबे, उमलेश पाण्डेय, संजय दूबे, चंद्र प्रकाश शुक्ला मुख्य रूप से शामिल थे। सभी ने मंगल पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।

Related Posts