Crime

चांडिल पुलिस ने दो घंटे में सुलझाई स्कॉर्पियो लूट की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में हुई स्कॉर्पियो लूट की घटना को पुलिस ने महज दो घंटे में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

 

घटना का विवरण:

जानकारी के अनुसार, समीर अंसारी और उसके एक साथी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से एक सफेद स्कॉर्पियो को भाड़े पर लिया और वाहन चालक को जमशेदपुर के मानगो तक चलने का निर्देश दिया। जब वे पारडीह पहुंचे, तो रामनवमी जुलूस के कारण सड़क जाम होने का बहाना बनाकर चालक को कान्दरबेड़ा होते हुए मानगो जाने के लिए कहा। इसी दौरान बिरिगोड़ा (NH-33) के पास दोनों ने चालक के साथ मारपीट कर वाहन लूट लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया और ओरमांझी करमाटोली, रांची निवासी समीर अंसारी को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

फरार आरोपी की तलाश जारी:

पुलिस ने बताया कि समीर अंसारी का एक साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस लूटकांड में शामिल दूसरे आरोपी को भी पकड़ने का दावा कर रही है।

Related Posts