आदित्यपुर में श्रीराम महोत्सव संगोष्ठी: मिलिंद पांडे बोले – “धर्म पर संकट, हिंदू जनसंख्या पर सोचने का समय”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में “श्रीराम महोत्सव एवं हिंदू की घटती जनसंख्या (झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव)” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
“धर्म पर संकट, हिंदू जनसंख्या पर विचार करें” – मिलिंद पांडे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे ने कहा कि हिंदू समाज को अपने धर्म, संस्कृति और अस्तित्व की रक्षा के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज धर्म पर संकट है और हमें अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से सोचना होगा।
उन्होंने हिंदू जनसंख्या में गिरावट का मुद्दा उठाते हुए कहा,
“भारत में हिंदुओं का जन्म दर 2 प्रतिशत से भी कम है। 100 वर्षों में मुसलमानों की पाँच पीढ़ियाँ हो जाती हैं, जबकि हिंदुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है। इस पर हर हिंदू परिवार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें धर्म, साहस और संघर्ष की प्रेरणा देता है। आज हर हिंदू का कर्तव्य है कि वह अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करे और समाज में हो रहे बदलावों पर नजर रखे।
गणमान्य लोग हुए शामिल
इस संगोष्ठी में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे, जिनमें एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, अरुण सिंह, भगवान सिंह, प्रकाश मेहता, एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, मुन्नीलाल महतो, कर्नल आर. पी. सिंह, संजय शर्मा, भूषण सिंह, सतीश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, आलोक कुमार, शेखर, अनिशा सिन्हा, मालती देवी, निरु सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।