आदित्यपुर में युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग बना वजह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला में बुधवार दोपहर 30 वर्षीय अनिल सरदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनिल सरदार एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह वह काम पर गया था और लौटने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब घरवालों ने आवाज़ लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अनिल के दोस्तों को सूचना दी। दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा था।
परिजन और दोस्त आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अनिल की आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।