बागबेड़ा में पुलिस चेकिंग के दौरान गिरी गर्भवती महिला, लोगों ने किया हंगामा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक गर्भवती महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। महिला अपने पति के साथ परसुडीह सदर अस्पताल जा रही थी, जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका। इसी दौरान महिला को चक्कर आया और वह बाइक से गिर पड़ी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस पर “चेकिंग के नाम पर जाम लगाने” का आरोप लगाते हुए सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। बिष्टुपुर-बर्मामाइंस और गोलपहाड़ी की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया।
तीन थानों की पुलिस पहुंची, समझा-बुझाकर खत्म कराया जाम
स्थिति बिगड़ती देख बागबेड़ा थाना, जुगसलाई थाना और जुगसलाई यातायात थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया।
ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों की सुविधा के बजाय वाहनों की जांच में अधिक व्यस्त रहती है। जहां-जहां भारी जाम लगता है, वहां पुलिस नजर नहीं आती, लेकिन जहां चेकिंग से राजस्व की संभावना होती है, वहां पूरी मुस्तैदी दिखाई जाती है।
लोगों का कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता जाम से निजात दिलाना नहीं, बल्कि वाहन चालकों से चालान वसूली करना है। बार-बार जारी किए जाने वाले एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी के आदेशों का पालन नहीं हो रहा, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।