बर्मामाइंस में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मानसिक तनाव बना कारण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे कैरेज कॉलोनी में बीते रात 35 वर्षीय सुभाष मुखी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, क्योंकि परिवार के सदस्य मंगला पूजा के लिए बाहर गए हुए थे।
सुभाष मजदूरी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था। जब परिवार के लोग पूजा से लौटे, तो उन्होंने सुभाष को फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, सुभाष लंबे समय से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।