डीएवी चिड़िया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, आदिती गुप्ता बनीं टॉपर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के विद्यार्थियों ने डीएवी सीएमसी संचालित कक्षा अष्टम बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी स्कूल की प्रतिष्ठा को जिले में स्थापित किया है। इस परीक्षा में आदिती गुप्ता ने 89% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पुनीत कुमार 81.9% अंकों के साथ द्वितीय, दिव्या महतो 80.9% अंकों के साथ तृतीय, और राखीश्री नाग एवं संस्कार गुप्ता 79.9% अंकों के साथ संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान पर रहे।
टॉपर्स में शामिल आदिती गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से मेधावी छात्रों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। यह सफलता विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और मेहनत के बलबूते हासिल की है। स्कूल के 63 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनका प्रदर्शन संतोषजनक और उत्कृष्ट श्रेणी का रहा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की उपलब्धि का श्रेय डीएवी संस्था के निदेशक डॉ. वीर सिंह, अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी, झारखंड ए जोन सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ओपी मिश्रा, सेल चिड़िया क्षेत्र के पदाधिकारी, अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिया।
प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत रंग लाई है।
घने सारंडा वन क्षेत्र में स्थित इस स्कूल में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रातःकालीन एवं अपराह्न कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जो एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में डीएवी चिड़िया का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा और छात्र नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।