गोलमुरी में फुटपाथी दुकानों में लगी आग, हजारों का नुकसान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के एलबीएसएम कॉलेज के पास बुधवार तड़के भीषण आग लगने से आधा दर्जन फुटपाथी दुकानें जलकर राख हो गईं। इन दुकानों में फल, सब्जियां और जूते-चप्पल की दुकानें शामिल थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी दुकानों का सामान पूरी तरह स्वाहा हो चुका था।
फिलहाल, इस आग से हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उनकी पूरी आजीविका इसी पर निर्भर थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से गहरे संकट में आ गए हैं।
प्रभावित दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानों को खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई। यह जांच का विषय है।