Regional

कोल्हान विश्वविद्यालय में इंटर्नल मार्क्स घोटाले पर छात्रों का हंगामा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के इतिहास विषय में इंटर्नल मार्क्स में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को सैकड़ों छात्र, छात्र संघ नेता और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनरत छात्रों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देकर विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की।

छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास विषय के कुल 150 विद्यार्थियों में से 100 से अधिक छात्रों के इंटर्नल मार्क्स काफी कम दिए गए, जबकि कुछ को शून्य अंक तक दे दिए गए।

 

यह छात्रों के साथ बड़ा अन्याय और घिनौना मजाक है। इससे पहले भी छात्र संघ नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रों ने अब खुलकर विरोध शुरू कर दिया है।

 

छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय के ओएसडी धर्मेंद्र रजक वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि यह मामला विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है और अगले एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, झामुमो सह छात्र नेता मंजीत हांसदा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप, कांग्रेस जिला महासचिव रविंद्र बिरुवा, छात्र नेता मंगल खंडाईत, शांति तामसोय, अमित, अजय, राज कुमार, किशोर, शुभम सुंडी, गुलशन सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल थे।

Related Posts