एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण: अनिश गोप ने कहा, राहुल गांधी के प्रयासों से हुआ संगठन में नया बदलाव*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा और कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय भी उपस्थित रहे।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना और एकजुट करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई का इतिहास अत्यंत गौरवमयी है और इसका स्थापना दिवस भारतीय राजनीति में विशेष महत्व रखता है। अनिश गोप ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 9 अप्रैल 1971 को एनएसयूआई की नींव रखी थी। स्व. इंदिरा गांधी का मानना था कि छात्रों के संगठन के माध्यम से भारतीय समाज में जाति, भाषा और धर्म के भेदभाव को खत्म करके एक समृद्ध और सर्वधर्म समभाव से परिपूर्ण राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व और उनके प्रयासों से एनएसयूआई में एक नया रक्त संचार हुआ और संगठन को एक नई दिशा मिली। राहुल गांधी के अथक प्रयासों के बाद आज एनएसयूआई दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभर कर सामने आया है। यह संगठन आज लाखों विद्यार्थियों से जुड़ा हुआ है, जो दुनिया भर के कॉलेजों में इसके सक्रिय सदस्य हैं।
इस कार्यक्रम में झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, संजू कुंकल, सचिन बिरुवा, आर्यन मेलगांडी, शांति तामसोय, जयपाल सुंडी, मंगल सिंह खंडाईत, हर्षित कालिंदी, राज गोप, संदीप पुरती, देवाशीष केशरी, परशुराम पान, अंशु गोप, प्रताप पुरती, नितिन गोप, राज गोप, सुशील दास और अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के इतिहास, इसके उद्देश्यों और कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही संगठन के आगामी कार्यों और लक्ष्यों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस स्थापना दिवस के कार्यक्रम ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया और यह साबित किया कि संगठन युवा पीढ़ी को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।