Crime

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, बीच शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी विदेशी शराब*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* लालपुर इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीच शहर में अवैध तरीके से विदेशी शराब बनाई जा रही थी और महंगे शराब की बोतलों में इसे भरी जा रही थी। मामले में दो आरोपियों को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

*रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा*

गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। करीब 261 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में कॉर्क, बोतल का कैप भी बरामद हुआ। साथ ही अलग-अलग ब्रांड का लेबल सहित कई झारखंड सरकार के होलोग्राम भी बरामद हुआ।

 

*रांची यहां हुई छापेमारी*

 

जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना क्षेत्र के एम मालिक रोड में छामेपरी हुई। गिरफ्तार आरोपी में शिव पूजन साहू और रूपेश कुमार राय शामिल है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप शर्म, प्रकाश सिंह,रूपेश कुमार अभिषेक कुमार,वर्षा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts