काजू जंगल में लटका मिला रहस्यमय बोरा, अंदर से निकली कुत्ते की लाश और नारियल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाकुलिया थाना क्षेत्र के बड़ामारा से सटे काजू जंगल में एक पेड़ से लटकता सफेद बोरा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह काजू फल तोड़ने गए ग्रामीणों ने इसे देखा और डर के कारण जंगल में जाना बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरा को खोला गया तो उसके अंदर से एक कुत्ते की लाश और नारियल मिले।
ग्रामीणों के अनुसार, किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया ताकि वे भयभीत होकर जंगल में न जाएं। पुलिस ने बोरा को पेड़ से उतरवाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाथियों के डर से नहीं हो सकी थी कार्रवाई
बुधवार को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार ग्राम प्रधान ईश्वर टुडू और ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचे थे, लेकिन हाथियों के खतरे के कारण तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। गुरुवार सुबह पुलिस बल के साथ दोबारा पहुंचकर बोरा को उतारा गया।
तंत्र-मंत्र की आशंका
बोरे के अंदर कुत्ते की लाश के साथ नारियल मिलने से ग्रामीणों में तंत्र-मंत्र की आशंका भी जताई जा रही है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण जंगल जाने से कतरा रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और ऐसी हरकत करने वाले की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और पुलिस को पूरा सहयोग दें।