कपाली में रंगदारी को लेकर लूटपाट और फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पहलामोड़ स्थित केजीएन मेडिकल में रंगदारी की मांग को लेकर लूटपाट, तोड़फोड़ और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, जिस पर “मेड इन यूएसए” लिखा था, तीन जिंदा गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गुरुवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार बिनहा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि कपाली के डांगरडीह निवासी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ नवाज और जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के दानिश कुरैशी व सैयद मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस कांड में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है और उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार बिनहा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार, खुर्शीद आलम, असलम अंसारी, सुमित तिर्की, हीरालाल मुंडू, बसीर खान समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।
पुलिस इस मामले को पूरी तरह सुलझाने के लिए आगे की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।