Crime

शादी की तैयारी में जुटी युवती का शव तालाब में मिला, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो जिला स्थित चास में बुधवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव तालाब में तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की पहचान पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा निवासी सुरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है। शव के मुंह से झाग निकलने के कारण पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बांधगोड़ा गांव और जोड़ा मंदिर के बीच स्थित चार कोनिया तालाब में बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान की प्रक्रिया शुरू की।

 

परिजनों के अनुसार, खुशी कुमारी की शादी की बात चल रही थी और रविवार को वर पक्ष के लोग उसे देखने भी आए थे। मंगलवार की रात वह रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। घर में उसकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पिता दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद पत्नी की देखभाल के लिए अपने कमरे में चले गए। रात में खुशी कब घर से निकली, यह किसी को पता नहीं चला।

बुधवार सुबह जब खुशी के कमरे का दरवाजा खुला मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद तालाब में शव मिलने की खबर आई, जिसके बाद पिता सुरेश महतो मौके पर पहुंचे और बेटी का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे।

 

फिलहाल, पिंड्राजोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Related Posts