Regional

विधायक सुखराम उरांव ने सात किसानों को सोलर पंप इकाई वितरित की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला में किसान समृद्धि योजना के तहत गुरुवार को संरक्षण कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव ने प्रखंड के सात किसानों के बीच सोलर पंप इकाई का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। सोलर पंप की सहायता से किसान अपनी जमीन पर सालभर खेती कर सकेंगे और अपनी आमदनी भी बढ़ा पाएंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सोलर पंप की उचित देखभाल करें, जिससे उसकी आयु लंबी बनी रहे।

90% अनुदान पर मिल रहा सोलर पंप

 

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने जानकारी दी कि सरकार किसानों को 90% अनुदान पर सोलर पंप सेट उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि सोलर पंप दो प्रकार के होते हैं—एसी और डीसी। एसी सोलर पंप सेट की कीमत 1,81,752 रुपये और डीसी सोलर पंप सेट की कीमत 1,80,752 रुपये है। लेकिन अनुदान मिलने के बाद किसानों को यह मात्र 18,175 रुपये में उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग हुए शामिल

 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, लक्ष्मी हांसदा, उप प्रमुख विनय प्रधान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, दिनेश जेना, विजय सिंह सामड, बीटीएम अभय कुमार, एटीएम पंकज कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे।

Related Posts