भारत आने के बाद तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, देखिए कितना बदल गया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*नई दिल्ली :* 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर एनआईए दिल्ली पहुंची और सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में उसकी पेशी हुई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहव्वुर हुसैन राणा को पेश किया गया ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से सफल प्रत्यर्पण कराकर एक बड़ी कूटनीतिक और जांच सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई भारत की वर्षों से चली आ रही कानूनी और राजनयिक कोशिशों का नतीजा है, जिसमें भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया।
*सभी कानूनी रास्ते बंद होने के बाद हुआ प्रत्यर्पण*
तहव्वुर राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।
16 मई 2023 को कैलिफोर्निया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया था।
इसके बाद राणा ने अमेरिकी नाइंथ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स और फिर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में वृत्तांत, हैबियस पेटिशन और आपात याचिकाएं दायर कीं, जिन्हें अदालतों ने खारिज कर दिया।
*भारत-अमेरिका की साझा कार्रवाई*
भारत सरकार ने अमेरिकी सरकार से “सरेन्डर वारंट” प्राप्त कर प्रत्यर्पण प्रक्रिया की शुरुआत की थी।
इस पूरी प्रक्रिया में अमेरिकी न्याय विभाग (USDoJ), US Sky Marshal, NIA, भारतीय खुफिया एजेंसियां, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), विदेश मंत्रालय, और गृह मंत्रालय के समन्वय से प्रत्यर्पण को अंजाम दिया गया।
*26/11 हमलों में राणा की भूमिका*
तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी, लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हरकत-उल-जिहादी-इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान स्थित अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है।