डोभो डेम में नहाने गए दो युवकों की संदिग्ध मौत, दोस्त फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली टीओपी अंतर्गत डोभो डेम में नहाने गए जमशेदपुर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोलपाड़ी निवासी आशीष कुमार सिंह और गोलमुरी निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। वहीं, दोनों युवकों के साथ मौजूद उनके दोस्त फरार हो गए, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कैसे हुई घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार युवक एक कार से डोभो डेम पहुंचे थे। नहाने के दौरान चारों अचानक डूबने लगे। दो युवक किसी तरह बचकर बाहर निकल आए, लेकिन आशीष और अमरजीत गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतकों के परिवारवालों के अनुसार, चारों दोस्त निजी कंपनी में काम करते थे और अगले दिन वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले थे। लेकिन घटना के बाद उनके साथ गए दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए, जिससे परिजनों को शक है कि यह महज हादसा नहीं बल्कि कोई साजिश हो सकती है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार युवकों की तलाश कर रही है और मामले की हर संभव एंगल से जांच की जा रही है।