Crime

जमीन विवाद में भाई की हत्या, आरोपी खुद पहुंचा थाना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:खूंटी में “मैंने गांगू मुंडा को जान से मार दिया है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, साहब…” जब खूंटी के मारंगहादा थाना में यह बात गूंजी, तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। यह स्वीकारोक्ति करने वाला कोई और नहीं, बल्कि हत्या का आरोपी खुद था। पुलिस ने तुरंत बुधू मुंडा को हिरासत में ले लिया।

 

खूंटी के SDPO वरुण रजक ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुधू मुंडा ने अपने सगे भाई अच्छु मुंडा के साथ मिलकर अपने गोतिया भाई गांगू मुंडा की हत्या कर दी। हत्या की वजह जमीन विवाद थी।

घात लगाकर की गई हत्या

 

शुक्रवार सुबह गांगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था। वहीं, पहले से घात लगाए बैठे बुधू और अच्छु ने धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बुधू सीधे थाना पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जबकि अच्छु फरार हो गया।

पुलिस कर रही है छापेमारी

 

बुधू मुंडा की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांगू मुंडा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फरार आरोपी अच्छु मुंडा की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Posts