जमशेदपुर में लोहा कारोबारी से रंगदारी की मांग, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जमशेदपुर के उलीडीह में एक लोहा कारोबारी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। सोमवार, 8 अप्रैल की शाम उलीडीह स्थित रोड नंबर 4 निवासी लोहा कारोबारी उमेश चंद्र जयसवाल से रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में इस्तेमाल किए गए खोखे को बरामद किया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में रोड नंबर 4 निवासी रुपेश दुबे और उसके तीन साथियों का हाथ है। उमेश जयसवाल उलीडीह में ‘आराध्या एंटरप्राइजेज’ नाम से लोहा का कारोबार करते हैं, जिनसे लाखों रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी रुपेश दुबे पहले जयसवाल के यहां काम करता था लेकिन तीन साल पहले नौकरी छोड़ चुका था। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।