Regional

प्राचार्या का नाम अटेडेंस रजिस्टर सें गायब, सेल द्वारा रजिस्टर शील कर सुपरवाईजरी हेड पद निरस्त की जाय—- गोविन्द पाठक

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने जिला उपयुक्त पश्चिम सिंहभूम के साथ-साथ डीएवी संस्था के निदेशक डा वीर सिंह एवं अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी को ध्यानाकृष्ट करते हुए पिछले एक सप्ताह पूर्व डीएवी गुवा की सेवानिवृत प्राचार्या उषा राय के ऊपर कर्तव्यहीनता एवं पद के दुरुपयोग का मामला उजागर किया है ।

उठाए गए मामले की तहत विद्यालय से मिले सूचना के आधार पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक खुलासा किया है ।डीएवी गुवा के अटेडेंस रजिस्टर में सभी शिक्षकों के नाम के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्या उषा राय का भी नाम निश्चित रूप से दर्ज होनी चाहिए थी ।जिससे सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय के स्कूल आने जाने का समय एवं सेवा कार्यकाल व छुट्टी के अवधि का स्पष्टीकरण मिल सके a

भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक का मानना है कि सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय का नाम शिक्षकों का अटेंडेंस रजिस्टर से गायब होना इस बात का संकेत है कि सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय डीएवी संस्था के नियमों का उल्लंघन कर अपने स्कूल के कार्य अवधि को पूरी तरह से रहस्यमई बनाकर रखी थी । सीएल एव ईएल बढ़ाने के चक्कर सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय कब – कब छुट्टी पर रही तथा कहाँ गई क्यों गई यह संदेहप्रद है। सेवा निवृत प्राचार्या का छुट्टी लेना एवं कार्यवधि में जमशेदपुर में रहना जाँच का विषय है।

यह पूरी तरह कर्तव्यहीनता का प्रतीत डीएवी गुवा के शिक्षको की अटेंडेंस रजिस्टर को तुरंत सेल गुवा प्रबंधन द्वारा सील कर जाँच की जानी चाहिए।

दूसरी ओर डीएवी गुवा की सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय द्वारा डीएवी संस्था के मान सम्मान को ताक पर रख व डीएवी संस्था के नियम के विरुद्ध किए गए हैरतगंज कारनामें पर भी जाँच की माँग भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक द्वारा की गई है। वरीय गणित पीजीटी शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय के रहते एक कनीय टीजीटी शिक्षक पीके आचार्या को सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय ने सुपरवाईजरी हेड का पद पर पदोन्नति कर दी है। यह अत्यन्त गोपनीय ढंग से सेल प्रबंधन को गुमराह कर किया गया है ।इसकी जांच की जानी चाहिए एवं लिए गए सुपरवाईजरी हेड बनाने के गलत निर्णय को पूरी तरह से निरस्त किया जाना चाहिए ।लिए गए गलत निर्णय व सुपरवाइजरी पदोन्नति भीतरघात के मामले को दर्शा रहा है। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक के अनुसार बरहाल इसकी जांच की जानी चाहिए।साथ ही सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय के गलत निर्णय में साथ देने बाले संबंधित वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जानी चाहिए । तैयार किए गए रिपोर्ट एवं लिए गए अधिकारियों का हस्ताक्षर संदेह के घेरे में साफ तौर दिख रहा है। गुवा के दर्जनों अभिभावकों ने सेल संबद्ध डीएवी स्कूल गुवा की जाँच सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर से किए जाने की अपील की है।

Related Posts