Crime

रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। नोवामुण्डी-बड़ाजामदा मुख्य रेल मार्ग पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कांडेनाला और सुखचैन मोटर्स के बीच पोल संख्या-475 के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।

शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत या तो किसी यात्री ट्रेन से गिरने अथवा मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई होगी। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक पर शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। साथ ही, महिला की पहचान होने के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि मामला महज एक दुर्घटना है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।

Related Posts