Regional

राजनगर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन, डिजिटल सेवाओं से होगी कार्य में तेजी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक समारोह में आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड की 203 आंगनबाड़ी सेविकाओं और 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन दिए गए।

स्मार्टफोन मिलने से आंगनबाड़ी सेविकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और नवजात शिशुओं का मुंहजुठी भी कराया गया। सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्मार्टफोन से सेविकाएं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को समय पर लागू करने में सक्षम होंगी।

उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन्स में विभाग के कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल हैं, जिससे पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत निबंधन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने सहित कई कार्यों की रियल टाइम डेटा एंट्री की जा सकेगी।

 

सांसद ने हेमंत सोरेन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थान पर नए केंद्रों का निर्माण किया जाएगा, जिससे सेविकाओं को बेहतर कार्य वातावरण मिल सकेगा।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार महतो, सीडीपीओ सुरूचि प्रसाद, प्रमुख आरती हांसदा, उप प्रमुख सुमना देवी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Related Posts