Crime

राँची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को पकड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:रांची मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार जांच की जा रही है।

 

इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची ने निरीक्षक शिशुपाल कुमार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सूरज पांडेय और अन्य अधिकारियों के साथ जांच अभियान चलाया। इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल 70 बोतल शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 38,000 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेश कुमार (25 वर्ष) पिता बबलू शाह, निवासी नारायणपुर, भोजपुर (बिहार) और चिंटू कुमार (38 वर्ष) पिता योगेश्वर नाथ, निवासी मकदुमपुर, जहानाबाद (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इस शराब को बिहार ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचने की योजना बना रहे थे।

आरपीएफ ने जब्त शराब और दोनों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, रांची को सौंप दिया है।

Related Posts