समाहरणालय संवर्ग संघ द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जमशेदपुर समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम द्वारा कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला सभागार में संपन्न हुई, जिसमें संवर्गीय कर्मियों को कार्यालय प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यशाला में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिवहन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभात धनंजय कुमार, नज़ारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्र जीत सिंह, प्रशासी अधिकारी शंकर पॉल, समाहरणालय संवर्ग के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने भाग लिया। इन अधिकारियों ने उपस्थित कर्मियों को कार्यालय कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों, अनुमंडलों, भूमि सुधार कार्यालयों और जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों के लिपिकीय कर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशासनिक प्रक्रियाओं, दस्तावेजों के सही रखरखाव, सरकारी निर्देशों के अनुपालन और कार्यालयी कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे संवर्गीय कर्मियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और कार्यालय कार्यों का संचालन अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से किया जा सकेगा। कार्यशाला में भाग लेने वाले कर्मियों ने इसे ज्ञानवर्धक बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता जताई।