विद्यालय में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, जद (यू) ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बीपीएम मध्य विद्यालय में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को अवकाश के दिन अज्ञात चोरों ने विद्यालय की कक्षाओं से दो सीलिंग पंखे चुरा लिए।इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से बर्मामांइस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार को जब स्कूल खुला तो दो पंखे चोरी हो चुके थे।
इससे पहले भी 24 मई को विद्यालय के निर्माणाधीन शौचालय से तीन बेसिन, नल, दरवाजे की कुंडी सहित अन्य सामानों की चोरी हो चुकी है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से चिंतित विद्यालय प्रबंधन ने बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने इस मामले में सिटी एसपी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बीपीएम विद्यालय में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय की विधायक निधि से शौचालय का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसमें तोड़फोड़ की और शौचालय के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण भी चुरा लिए।
बबलू कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बार-बार चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जद (यू) बर्मामाइंस मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।