एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार का तबादला, गैंगस्टर अमन साहू को किया था ढेर*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* झारखंड के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार उर्फ पीके का तबादला कर दिया गया है। एटीएस की टीम में हुए फेरबदल के बाद पीके का ट्रांसफर रामगढ़ किया गया है। इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह के साथ-साथ कई अन्य इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों का भी तबादला अन्य जिलों में किया गया है। DIG कार्मिक के द्वारा तबादले के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि तबादले की लिस्ट में सबसे खास नाम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का है।
पीके का तबादला उस रामगढ़ जिले में किया गया है, जहां गैंगस्टर अमर साहू का सिक्का चलता था जिसे प्रमोद कुमार ने पलामू में एनकाउंटर में ढेर किया था। रामगढ़ का पूरा इलाका अमन साहू गैंग के प्रभाव में अभी भी है। अमन के गुर्गे अभी भी रामगढ़ जिले में एक्टिव है।प्रमोद कुमार सिंह झारखंड पुलिस के तेज तर्रार और निडर अफसर माने जाते हैं। जब उनकी धनबाद में पोस्टिंग थी उस दौरान वे लुटेरों से अकेले भीड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था। लेकिन प्रमोद कुमार सिंह सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए हैं, जब उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया।
प्रमोद कुमार 1994 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। चैनपुर में थाना प्रभारी भी रहे हैं। प्रमोशन के बाद अब वे एटीएस में डीएसपी हैं। थाना प्रभारी रहते हुए भी उन्होंने कई लुटेरों का एनकाउंटर किया था। जिस जगह अमन साहू का एनकाउंटर हुआ, वहां पहले भी एक डकैत मारा गया है। पलामू में अपनी तैनाती के दौरान पीके ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। प्रमोद कुमार सिंह को ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ कहा जाता है।
इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह – एटीएस से रामगढ़
सब इंस्पेक्टर पंकज किशोर सिंह – एटीएस से रामगढ़
सब इंस्पेक्टर सूबेदार यादव – एटीएस से रामगढ़
सब इंस्पेक्टर रोशन बाड़ा – एटीएस से रामगढ़
हवलदार राकेश कुमार – जामताड़ा से रामगढ़
हवलदार राजीव कुमार – लोहरदगा से रामगढ़
आरक्षी मोहम्मद आफताब आलम – एटीएस से रामगढ़
आरक्षी मंतोष कुमार – एटीएस से बोकारो
आरक्षी विजय कुमार – एटीएस से बोकारो
आरक्षी उत्तम कुमार – एटीएस से बोकारो
आरक्षी मुकेश कुमार रजवार – एटीएस से रामगढ़