Regional

हनुमान जयंती की भक्ति में डूबा चाईबासा, मंदिरों में गूंजे जयकारे, हुआ भव्य पूजा-पाठ व झांकी का आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को पूरे चाईबासा शहर का वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह से ही विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा मंदिर, अम्ला टोला बजरंगबली मंदिर, स्टेशन रोड बजरंगबली मंदिर, टुंगरी बाबा मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों में भक्तों ने विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

बाबा मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान के साथ दिन की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ कर भगवान हनुमान से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि बाबा मंदिर शहर का एक प्राचीन एवं आस्था का केंद्र है, जहां सालभर श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं, लेकिन हनुमान जयंती पर यहां विशेष आयोजन होता है।

 

सांझ को मंगल पाठ, भजन-कीर्तन और भव्य झांकी

शाम को मंदिर प्रांगण में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत और भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भगवान हनुमान की जीवन लीला पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगी। झांकी के पश्चात पुनः भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

 

शहर के अन्य मंदिरों में भी रही श्रद्धा की छटा

शहर के अन्य हनुमान मंदिरों जैसे अम्ला टोला, स्टेशन रोड, दुर्गा मंदिर परिसर, टुंगरी बाबा मंदिर सहित कई स्थानों पर भी पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। कहीं दोपहर को भंडारे का आयोजन हुआ, तो कहीं संध्या को विशाल भंडारे की तैयारियां चल रही हैं।

इस अवसर पर पूरे शहर में एक विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखा गया। जगह-जगह बजरंगबली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालु बड़े ही उत्साह से इस पर्व को मना रहे हैं, और पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।

Related Posts