जनसेवा के प्रतीक अशोक कुमार जैन को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, उनके योगदानों को किया गया याद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तथा शिक्षा, समाजसेवा और खेलकूद के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अशोक कुमार जैन की पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि अशोक कुमार जैन न केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व थे, बल्कि उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा दी। साथ ही, समाजसेवा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उनकी सहभागिता प्रेरणास्पद रही है।
श्रद्धांजलि सभा में जिले के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मुरारका, कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा, अशोक बारिक, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ाह, सिकुर गोप, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरसेन टोपनो, मंगल सिंह पुरती, मंडल अध्यक्ष गोरा सिंह पुरती, प्रखंड महासचिव महीप कुदादा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र कच्छप, सुशील दास सहित कई लोग उनकी स्मृतियों को साझा करने पहुंचे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जैन जी के सामाजिक समर्पण, सरल व्यक्तित्व और जनहित के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।