Sports

कुमारी मेघा का शतक और पलक की तूफानी बल्लेबाज़ी से राँची ने रचा इतिहास, रामगढ़ को नौ विकेट से हराकर सुपर डिवीजन में बनाई जगह* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में चल रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के तहत शनिवार को खेले गए मुकाबले में राँची की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ को नौ विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए, बल्कि सुपर डिवीजन में प्रवेश कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुहर भी लगा दी।

रामगढ़ की सधी हुई शुरुआत, कप्तान प्रतीक्षा ने खेली कप्तानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की कप्तान प्रतीक्षा दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुलेखा कुमारी (29 रन), सुधा कुजूर (24 नाबाद), प्रिया पटेल (22), प्रगति कुमारी (21), और अमीषा परमार (20) ने अहम योगदान दिया।

राँची की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शाम्पी कुमारी और पल्लवी कुमारी ने दो-दो विकेट झटके, वहीं कुमारी पलक और आरती कुमारी ने एक-एक विकेट हासिल कर रामगढ़ की रफ्तार को थामे रखा।

 

मेघा-पलक की विस्फोटक साझेदारी ने कर दिया रामगढ़ का सफाया

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने सिर्फ 33.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पारी की शुरुआत में 14 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद राँची की सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर कुमारी मेघा ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।

 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी कुमारी पलक ने भी शानदार लय में खेलते हुए 13 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 192 रनों की अटूट साझेदारी कर रामगढ़ को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया।

 

राँची की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट प्रिया कुमारी का रहा, जिन्हें रामगढ़ की प्रियंका वर्णवाल ने बोल्ड आउट किया।

 

मेघा को प्लेयर ऑफ द मैच, मिला नकद पुरस्कार

राँची की जीत की नायिका रहीं कुमारी मेघा को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें पाँच हजार रुपये की नकद राशि पूर्व क्रिकेटर एवं पश्चिमी सिंहभूम जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा द्वारा प्रदान की गई।

 

खेल के प्रति बढ़ रहा है उत्साह

इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तरीय महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है। मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ मैदान में उमड़ी, जो महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रोमांचित और प्रेरित नजर आई। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय स्तर पर महिला क्रिकेट को नई पहचान और ऊर्जा मिलेगी।

Related Posts