Crime

लातेहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, TSPC के 6 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: लातेहार जिले में उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बालूमाथ पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC को करारा झटका दिया है। पुलिस ने 6 खतरनाक उग्रवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं।

लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले की बालूमाथ पुलिस ने हेसाबार-भांग जंगल में छिपे TSPC के 6 उग्रवादियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य, आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत और इमरान अंसारी शामिल हैं।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार रायफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, 1102 जिंदा कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की हैं। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनमें से कई पहले भी जेल जा चुके हैं।

 

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हेसाबार-भांग जंगल में TSPC के उग्रवादी हथियारों के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए बालूमाथ SDPO बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने जंगल की घेराबंदी कर सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ये उग्रवादी लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा जिले में सक्रिय थे और ठेकेदारों, कारोबारियों से जबरन लेवी वसूला करते थे। लेवी नहीं मिलने पर ये किसी की भी हत्या करने से नहीं चूकते थे। हाल के दिनों में इन्होंने चंदवा थाना क्षेत्र के डगडगिया पुल/सेरक रोड और लातेहार थाना क्षेत्र के रेलवे विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की थी। इसके अलावा रमकंडा और टंडवा थाना क्षेत्रों में भी रोड निर्माण और कारोबारियों को डराकर वसूली की गई थी।

एसपी ने यह भी बताया कि नारायण भोक्ता पहले संगठन में सबजोनल कमांडर था और जेल से निकलने के बाद छिपकर फिर से सक्रिय हो गया था। आलोक यादव महुआडांड़ क्षेत्र में सबजोनल कमांडर के तौर पर काम करता था और जेल से निकलकर पुनः संगठन में शामिल हो गया था। वहीं, अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा पिछले दस वर्षों से फरार चल रहा था और चुपचाप संगठन के लिए काम कर रहा था।

 

गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं — आलोक यादव के खिलाफ 11, इमरान अंसारी और संजय उरांव के खिलाफ 7-7, तथा अमित दुबे और नारायण भोक्ता के खिलाफ 5-5 मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ लातेहार बल्कि पूरे झारखंड में उग्रवाद विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related Posts