Regional

सिदगोड़ा में ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा 13-14 अप्रैल को होगा सप्तम सामूहिक उपनयन संस्कार, 10 बटुकों का संस्कार सम्पन्न कराएंगे आचार्य डॉ. रंगेश शर्मा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में ब्रह्मर्षि विकास मंच, जमशेदपुर द्वारा आगामी 13 एवं 14 अप्रैल 2025 को सातवां सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह आयोजित किया जा रहा है। मंच द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी आस्था, पारंपरिक गरिमा और सामाजिक समरसता के साथ आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां मंडप और पंडालों का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मंच द्वारा अब तक छह सफल सामूहिक उपनयन कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इस वर्ष कुल 10 बटुकों का उपनयन संस्कार बिहार के प्रसिद्ध वैदिक आचार्य डॉ. रंगेश शर्मा एवं उनके पांच सदस्यीय विद्वान आचार्य मंडली की अगुवाई में संपन्न कराया जाएगा।

 

संपूर्ण उपनयन संस्कार का व्यय मंच द्वारा वहन किया जा रहा है। बटुकों एवं उनके परिवार को वस्त्र, पूजन सामग्री, ठहरने, भोजन-नाश्ता आदि की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। मंच द्वारा सभी व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे परिवार आर्थिक बोझ से मुक्त रह सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मंडप आच्छादन से होगा, इसके पश्चात् सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कलश स्थापना, मटकोर, हल्दी और संध्या वेला में प्रवचन तथा रात्रि 8 बजे भतखई का आयोजन होगा। इस दिन के मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण सिंह होंगे।

 

दूसरे दिन 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से मुण्डन और यज्ञोपवित्त (उपनयन) संस्कार कराया जाएगा। संध्या 5 बजे “संस्कार” विषय पर प्रवचन, 7 बजे सम्मान समारोह और रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मुख्य अतिथि होंगे भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे गंगा मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक डॉ. नागेन्द्र सिंह।

 

ब्रह्मर्षि विकास मंच का यह प्रयास समाज में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों और पारिवारिक एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिजूलखर्ची और दिखावे की प्रवृत्ति को समाप्त कर, उस धन का सदुपयोग शिक्षा और ज़रूरतमंद कार्यों में करने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। मंच का यह आयोजन सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।

Related Posts