सिलफोडी गांव में ग्राम मां पाउड़ी पूजा धूमधाम से संपन्न, हरि संकीर्तन और कलश यात्रा ने मोहा मन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सिलफोडी गांव में शनिवार को ग्राम देवी मां पाउड़ी की पूजा विधिवत और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। इस धार्मिक अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
पूजा की शुरुआत सुबह में ग्रामीण महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई। यह कलश यात्रा गांव के तालाब से आरंभ हुई, जहां पुजारी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। इसके बाद सभी श्रद्धालु कलश के साथ मंदिर पहुंचे, जहां कलशों का जलाभिषेक किया गया।
पूजा के बाद दोपहर में अष्टम प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने भाग लेकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। जयपुर पुरुलिया से भुषन दास, विमल महतो और त्रिभंगा महिला संप्रदाय, तैरा झारखंड से सस्ता नायक, ओटार से बिजु दास तथा जोड़ापोखर से श्यामलाल की संकीर्तन मंडलियों ने कीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
हरि संकीर्तन का समापन 14 अप्रैल को दोपहर में किया जाएगा। पूजा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अशोक कुमार दास, पूर्व संयोजक जीएसटी भूमिज, लखिन्द्र भूमिज, प्रभाकर खंडाईत, महेश भूमिज, मुण्डा लोकनाथ सामड, मनसा दास, बबलू दास, रामचंद्र गोप सहित गांव के कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
गांव के इस पारंपरिक आयोजन ने एक बार फिर सामाजिक एकता, श्रद्धा और संस्कृति की सुंदर मिसाल पेश की।