Regional

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ चाईबासा, बाबा मंदिर में सजी भव्य झांकी और गूंजे भजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति, चाईबासा द्वारा बाबा मंदिर परिसर में भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा।

सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे माहौल अत्यंत पावन और दिव्य प्रतीत हो रहा था।

 

संध्या में ज्योत, सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या ने बांधा समां

संध्या में विधिवत ज्योत प्रज्वलन के साथ धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हुआ। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसे टाटानगर से विशेष रूप से पधारे गायक सुमन एवं नेहा कौर ने भक्तों के साथ मिलकर संगीतमय शैली में प्रस्तुत किया। पूरे परिसर में राम भक्त हनुमान की जय-जयकार से गूंज उठी।

 

सुंदरकांड पाठ के बाद मनोहारी भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जोड़ा गया। इसके साथ ही भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की मनोरम झांकियां प्रस्तुत की गईं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।

समिति की सक्रिय भूमिका, शहरवासियों को आभार

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति अध्यक्ष निरंजन खिरवाल, सचिव दीपक खिरवाल एवं कोषाध्यक्ष रमेश खिरवाल के साथ समिति के अन्य सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मुकुंद रुंगटा, राजकुमार शाह, विनय ठाकुर एवं अनिल खिरवाल ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

 

समिति के कोषाध्यक्ष रमेश खिरवाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं शहरवासियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग एवं आस्था से यह आयोजन हर वर्ष और अधिक भव्य होता जा रहा है।

 

भक्ति, आस्था और एकता का प्रतीक बना यह आयोजन

श्री हनुमान जन्मोत्सव न केवल धार्मिक आयोजन रहा, बल्कि यह आयोजन समाज की एकजुटता, संस्कृति और भक्ति की परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम भी बना। भक्तों ने इस मौके पर हनुमान जी से नगरवासियों के कल्याण, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Related Posts