स्वर्गीय वर्गीस कोशी की स्मृति में चाईबासा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, अंडर-19 और अंडर-13 के खिलाड़ी कल दिखाएंगे दम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं रॉयल एनफील्ड एसपी वेंचर्स के सौजन्य से स्वर्गीय वर्गीस कोशी मेमोरियल अंडर-19 एवं अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार, 13 अप्रैल को सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब, चाईबासा में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एकदिवसीय होगी और इसमें कुल 6 चक्रों का खेल निर्धारित है, जो 10 मिनट प्लस 5 सेकेंड इंक्रीमेंट के फॉर्मेट में खेला जाएगा।
स्वर्गीय वर्गीस कोशी की स्मृति में आयोजन
संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय वर्गीस कोशी की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जो कि टाटा कॉलेज चाईबासा के पूर्व छात्र रहे हैं और जिन्हें विश्व शतरंज संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय मास्टर की उपाधि प्रदान की गई थी। वे भारत के प्रमुख चेस एंडगेम प्रशिक्षक थे और पूर्व इंडिया नंबर 2 ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्ण के कोच भी रहे। उनका निधन पिछले वर्ष चेन्नई में हुआ था।
प्रतियोगिता में उमड़ा प्रतिभाओं का सैलाब
इस प्रतियोगिता में जिले भर के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने अब तक पंजीकरण करवा लिया है। अंडर-19 और अंडर-13 कैटेगरी में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट, बालक-बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-15 आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मनीष शर्मा होंगे, जो खेल संचालन और निर्णय प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5 बजे
प्रतियोगिता के समापन उपरांत शाम 5:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों श्रेणियों के शीर्ष चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।
यह आयोजन न सिर्फ एक प्रतिभा मंच है, बल्कि यह स्वर्गीय वर्गीस कोशी जैसे महान खिलाड़ी और प्रशिक्षक के योगदान को सम्मान देने का एक संवेदनात्मक प्रयास भी है।