उपायुक्त ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान हेतु गठित की टास्क फोर्स*
न्यूज लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो नगर निगम अन्तर्गत प्राप्त हो रही पेयजल सम्बन्धी समस्याओं,शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं समन्वय स्थापित करने हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है। परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता वाली टीम में उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, यांत्रिक प्रमंडल, जमशेदपुर तथा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर शामिल किए गए हैं ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा टास्क फोर्स को निर्देशित किया गया है कि मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त हो रही पेयजल संबंधी समस्याओं, शिकायतों पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आमजनों को सुचारू रूप से पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके ।
*पेयजल संबंधी समस्या के समाधान हेतु 8603533700 (ए.ई) फोन नंबर पर संपर्क करें, इस नंबर से संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति में वरीय पदाधिकारी को 9263531141 से संपर्क करें।*