Regional

वैशाखी एवं अम्बेडकर जयंती को ले सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया मे कक्षा अष्टम के बच्चो हवन कर जनकल्याण की कामना की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:वैशाखी एवं अम्बेडकर जयंती को ले सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया मे कक्षा सप्तम के बच्चो ने हवन कर जनकल्याण की कामना की ।

स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह एवं शिक्षक आर के मिश्रा तथा एस के पाण्डेय की अध्यक्षता में धर्म शिक्षक संदीप चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ संयुक्त रूप से कक्षा अष्टम के बच्चों के साथ हवन कराई।

प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह

ने बच्चो का हवन कार्यक्रम को शिक्षाप्रद बना उन्हें जीवन में उच्च पथ पर अग्रसर होने के लिए सारगर्भित संदेश दिए।बच्चों को अध्ययन की सही विधि के साथ-साथ समय के सदुपयोग के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चो को आईएस,आईपीएस व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी बन देश की रक्षा करने का संदेश दिया lशिक्षक आर के मिश्रा ने

बच्चो को श्रवण शक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित कर कक्षा में पूरे ध्यान से पढ़ने के साथ साथ शिक्षको के पढ़ाए गए बातो को सुनने के लिए दिशा निर्देश दिए। विज्ञान

शिक्षक एस के पाण्डेय ने बच्चो को सेल्फ स्टडी का महत्व बता न्यूनतम चार घंटे नियमित अध्ययन करने को कहा। मौके पर बच्चों में हेमन्त कुमार महंती, आयुष कौशल, तिलक, परीधि, स्मृति, पूजा, साक्षी शर्मा, युवराज, मनप्रीत व अन्य कई शामिल दिखे । इस अवसर पर पुष्प की वर्षा कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Posts