Regional

चाईबासा में हुआ स्वर्गीय वर्गीस कोसी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, 92 खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और रॉयल एनफील्ड एसपी वेंचर्स के सौजन्य से आयोजित स्वर्गीय वर्गीस कोसी मेमोरियल प्रथम अंडर-19 एवं अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रविवार को चाईबासा के सीताराम रूंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, नरेंद्र नाथ पांडे, जयदेव चंद्र त्रिपाठी, महासचिव बसंत खंडेलवाल और मुख्य निर्णायक मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

 

संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि साप्ताहिक शतरंज कोचिंग कैंप के माध्यम से जिले में शतरंज की प्रतिभाओं को लगातार तराशा जा रहा है, जिससे वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

 

महासचिव बसंत खंडेलवाल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए इसे जिले में शतरंज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया। उन्होंने आगामी 14वीं पदमाबाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

 

प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सोहनलाल मुंद्रा और विशेष अतिथि पवन खीरवाल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता का सफल संचालन अर्पित खिरवाल, हर्ष शर्मा, सूरज टीयू, अरुण प्रसाद, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी एवं अन्य सहयोगियों के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। यह आयोजन जिले के उभरते शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरक मंच बनकर सामने आया, जिससे वे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ा सकें।

Related Posts