Regional

चाईबासा में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का मतदान संपन्न, 159 मतदाताओं ने किया मतदान, समाज में दिखा उत्साह* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 हेतु प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार, 13 अप्रैल को चाईबासा के अमलाटोला स्थित रूंगटा मैरिज हाउस में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चले इस चुनाव में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

चुनाव पीठासीन पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया ने जानकारी दी कि जिले में कुल 228 पंजीकृत मतदाताओं में से 159 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह आंकड़ा समाज के सक्रिय लोकतांत्रिक भागीदारी को दर्शाता है। मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल एवं अन्य आवश्यक नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया गया।

 

चुनाव की शुरुआत वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र चिरानिया द्वारा प्रथम मत देकर की गई। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे वातावरण और भी गरिमामय बन गया।

 

चुनाव के दौरान समाज में विशेषकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि अब महिलाएं भी संगठनात्मक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार हैं।

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने में चुनाव सहयोगियों की भूमिका भी सराहनीय रही। गौरी शंकर चिरानिया, विकास दोदराजका, रमेश चौमाल, शंभू पिरोजीवाला, कुसुम चिरानिया, निशा केडिया, वीणा अग्रवाल एवं रश्मि दोदराजका जैसे सक्रिय सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं जिला मंत्री कमल लाठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

समाज में इस चुनाव को लेकर काफी सकारात्मक माहौल रहा, जो संगठन की एकता और जागरूकता का प्रतीक है। अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं, जो आगामी नेतृत्व की दिशा तय करेगा।

Related Posts