Crime

साइकिल सवार खेतु सिंह की गम्हरिया में सड़क हादसे में मौत, कार चालक फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह निवासी 55 वर्षीय खेतु सिंह की गम्हरिया में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खेतु सिंह साइकिल से अपने किराए के मकान लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में खेतु सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवाया था, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खेतु सिंह मूल रूप से गालूडीह के रहने वाले थे, लेकिन काम के सिलसिले में गम्हरिया में किराए के मकान में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात कार चालक की तलाश जारी है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts