Regional

गुवा रेलवे मार्केट स्थित आरसी चर्च में कलिसिया समाज के लोगों ने मनाया खजूर पर्व  

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवा में आज रविवार को आरसी चर्च में कलिसिया समाज के लोगों ने खजूर पर्व मनाया। इस दौरान आरसी चर्च के फादर पास्कल भुइंया के द्वारा प्रभु यीशु के जीवनी पर संदेश दिया और कहा कि आज पूरी कलिसिया खजूर का पर्व मना रही है। यह विशेषकर यीशु ख्रीस्त का दुख भोग की यादगारी मैं यीशु यह जानते हुए भी उन्हें येरुसलेम में दुख उठाना पड़ेगा। वे येरुसलेम में गए जहां येरुसलेम निवासी रास्ते पर कपड़े और खजूर की डालियों को बिछाकर उनका स्वागत किया। दाऊद के पुत्र की होसन्ना गाते हुए प्रभु यीशु का स्वागत किया।

खजूर पर्व रविवार के इस सप्ताह के साथ ही कैथोलिक कलिसिया चलीसा काल के सबसे महत्वपूर्ण सप्ताह में प्रवेश करते हैं। जिसे हम सभी पुण्य सप्ताह या पवित्र सप्ताह के नाम से जाना जाता है।

इस मिस्सा बलिदान में चर्च में उपस्थित लोग ओलिवर तिर्की,हाबिल आइंद, दीपिका लकड़ा, राजू समद, अल्बर्ट डाहांगा,समूल होरो,पुष्पा भेंगरा, नीलू किस्पोट्टा,मारग्रेट तिर्की, मुक्ति मिंज, संदीप आइंद, जेवियर भेंगरा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts