Regional

गुवासाई गांव में वनभोज सह वनभुजड़ी पोरोब 27 अप्रैल को 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवासाई गांव के दिउरी सुशील पूर्ति की अध्यक्षता में वनभोज सह वनभुजड़ी पोरोब को लेकर आज रविवार को गुवासाई फुटबॉल मैदान में बैठक किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुवासाई गांव में वनभोज सह वनभुजड़ी पोरोंब 27 अप्रैल को गुवासाई स्थित देशाउली स्थान पर वनभोज सह वनभुजड़ी मनाया जाएगा। आगामी 27 अप्रैल रविवार को सभी ग्रामीणों के घर पर चूल्हा नहीं जलेगा। सभी ग्रामीण अपने घर से बाहर देशाउली स्थान पर पेड़ के नीच खाना बनाकर अपने इष्ट देवी देवताओं को भोग लगाकर पेड़ के नीचे खाना खाएंगे। बैठक में लोगों ने कहा कि सरना देशाउली स्थान पर खाना खाने के बाद अपनी देशाउली स्थान को साफ सुथरा रखेंगे।

साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए थर्माकोल फ्लैट का उपयोग नहीं करें। साथ ही डिस्पोजल का गिलास उपयोग भी होता है तो डिस्पोजल गलास भोजन करने के बाद एक जगह पर जमा कर जला देना है। हमारी सर अंडा जंगल में साल के पत्ता से प्लेट, दौना बनाकर उसमें भोजन करें।

इस पर सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में दिउरी शुशील पूर्ति, मुंडा मंगल पूर्ति,राज पूर्ति, गंगा साहू पूर्ति, बासु पूर्ति, लंकेश्वर पूर्ति, अमन सिद्धू, वीरसिंह पूर्ति,लंका पूर्ति, विनय पूर्ति, चंद्र मोहन पूर्ति,लांगो पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts