जमशेदपुर पश्चिम एवं जुगसलाई विधानसभा में भाजपा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन हुआ सम्पन्न, संगठन विस्तार पर दिया गया जोर, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज समेत कई वरीय नेताओं ने लिया भाग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलनों की कड़ी में रविवार को जमशेदपुर पश्चिम एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों की अध्यक्षता जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। पश्चिम विधानसभा के कदमा स्थित तरुण संघ में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने भाग लिया, जबकि जुगसलाई विधानसभा के पटमदा स्थित ग्राम सांसद भवन में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह की मौजूदगी रही।
इन सम्मेलनों में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी सक्रिय सदस्य, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान भाजपा की नीतियों, सिद्धांतों एवं विचारधारा से प्रेरित होकर संगठन के विस्तार हेतु समर्पित भाव से कार्य करने वाले सभी सक्रिय सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अपने स्वागत संबोधन में में सभी सक्रिय सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित संगठन है,
जो राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क, संवाद और समन्वय के माध्यम से संगठन को मजबूत करें। साथ ही राज्य की हेमंत सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाएं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर ले जाएं।
जुगसलाई विधानसभा के सम्मेलन में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना तथा कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, जिससे अब कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न रहे। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का उद्देश्य जन-जन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाकर उन्हें एक सम्मानजनक, सुरक्षित और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर करना है। इसके साथ ही, उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, अवैध खनन, बेरोजगारी समेत ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर भी हमला बोला और लोगों को जागरूक करने की बात कही।
वहीं जमशेदपुर पश्चिम के सम्मेलन में मुख्य वक्ता शशांक राज ने राज्य सरकार की विफलताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में युवाओं का भविष्य खतरे में है। परीक्षा के नाम पर पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है। हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ सिर्फ खोखले वादे किए हैं। पिछले 5 वर्षों में राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अब जनता का उस पर से विश्वास समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों के जान-माल की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि भाजपा की शक्ति समर्पित कार्यकर्ता हैं। संगठन की यह शक्ति न तो किसी परिवार के नाम पर हुई और न ही जाति-धर्म के सहारे हुई है। उन्होंने सभी सक्रिय सदस्यों से संगठन हित में पूरी तन्मयता से कार्य करने का आह्वान किया।
पश्चिम विधानसभा में मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया। जबकि, जुगसलाई विधानसभा के सम्मेलन में मंच संचालन जिला मंत्री जितेंद्र राय एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो ने किया।
*चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने गोपालपुर गांव में लगाई चौपाल:* जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गाँव में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने ग्रामीणों के बीच चौपाल कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, जटाशंकर पांडेय, रीता मिश्रा, कुसुम पूर्ति, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, जितेंद्र राय, विजय तिवारी, मुचिराम बाउरी, शरत सिंह सरदार, नीतीश कुशवाहा, श्वेता कुमारी, अजीत सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बजरंगी पांडेय, बिनोद राय, रविन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान महतो, शांतनु मुखर्जी, दीपक पाल, पवन सिंह, सूरज साह, बासुदेव मंडल, हेमेंद्र जैन हन्नु, अमरेंद्र पासवान, अमरेंद्र मल्लीक, दीपू सिंह, दिनेश शर्मा, मंटू चरण दत्ता, कृपा सिंधु महतो, संदीप मिश्रा, सदानंद महतो, बिरेन महतो व अन्य मौजूद रहे।