Regional

जेजेडब्लूए का वार्षिक सम्मेलन आयोजित 1 मई को भव्य महाधिवेशन की घोषणा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जैंतगढ़ क्षेत्र के देवगांव स्थित पवित्र बेतरणी नदी तट पर रामतीर्थ स्थल प्रांगण मे झारखंड जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैंतगढ़ के वरिष्ट पत्रकार सत्यनारायण पोद्दार ने की। कार्यक्रम का आगाज स्वागत कार्यक्रम से प्रारम्भ किया गया। संगठन के सदस्यों ने जेजेडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषि, प्रबुद्ध समाजसेवी शम्भू गुप्ता एंव मानव अधिकार कार्यकर्ता काविश रजा को पुष्प गूच्छ देकर स्वागत किया तथा सम्मान चिन्ह एंव मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

बैठक के मुख्य सत्र खुले मंच मे मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून, सदस्यता अभियान, डिजिटालाईजेशन, ग्लोबलाईजेशन, क्यू र कोड युक्त आईडी कार्ड, पत्रकार शोषण, पत्रकार एकता, स्वच्छ पत्रकारिता एंव त्रैमासिक बैठक पर चर्चा एंव विचार विमर्श किया गया। जेजेडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषि ने आगामी एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर एक भव्य महाधिवेशन की घोषणा की। जिसमे सभी पत्रकार साथियों को सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथियों ने बैतरणी घाट का नजारा किया एंव ऐतिहासिक रामतीर्थ स्थल के बारे मे गहन अध्यन किया।

मौके पर महासचिव सुनील पांडे, राकेश मिश्रा, अमित सिंह, सुशील कुमार डे, बिनोद कुमार सिंह, मजहर शमशी, तारि कसुल्तान, दिनेश सिंकू, विशाल गोप, सत्यनारायण पोद्दार, तपन कुमार सिंह, नदीम अहमद, के. राजा,शम्भू गुप्ता, दानिश हम्माद एंव मो. यासीन शामिल थे।

Related Posts