मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान सेल प्रबंधन नहीं करती है तो बुधवार को मजदूरों को लेकर जा रहे बसो को रोक दिया जाएगा:- रामा पांडे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के कार्यालय में ठेका मजदूरों के साथ संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित किया।
बैठक के दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए रामा पांडे ने कहा कि सेल प्रबंधन ने ठेका मजदूरों को मिल रही सुविधाओं का बंद करने का निर्णय ले लिया गया है।
परंतु हम यूनियन मजदूरों के साथ सेल प्रबंधन को शक्ति प्रदर्शन कर दिखा देंगे कि मजदूरों को जो सुविधा मिल रही है । उसे मिलना चाहिए, सेल प्रबंधन उसे बंद ना करें। इसको लेकर आगामी मंगलवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल प्रबंधन के साथ बैठक किया जाएगा। अगर सेल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ें रही और मजदूरों के पक्ष में कोई समाधान नहीं निकला तो बुधवार को सेल के जनरल ऑफिस समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर सेल के खदान क्षेत्र मजदूरों को लेकर जाने वाली बसों को रोक दी जाएगी।
ज्ञात हो कि गुवा सेल में सप्लाई ठेका श्रमिक अगर महीने में 10 दिन ड्यूटी नहीं जाता है तो सेल प्रबंधन ठेकेदार से उसे मजदूर की पैसे की कटौती करेगी, और ठेकेदार से हुई पैसों की कटौती को लेकर ठेकेदार उसे काम से निकाल उसकी जगह में एक नया ठेका श्रमिक को काम दे दिया जाएगा। सेल प्रबंधन ठेका मजदूरों को कोलकाता में इलाज के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा देती थी, उसे सेल पर बदलने जिस सुविधा को बंद कर दी है।
इससे मजदूरों में सेल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है। साथ ही श्री पांडेय ने कहा कि सभी ठेका श्रमिकों की एक अप्रैल से वेतन बढ़ा दी गई है, जिसमें अनस्किल्ड 541/- रुपए,सेमी स्किल्ड 674/- रुपए, स्किल्ड 805/- रुपए एवं हाई स्किल्ड 938/- रुपए की बढ़ोतरी की गई है।