मानगो गुरुद्वारा में 102 यूनिट रक्तदान कर मनाया खालसा सृजन दिहाड़ा, भगवान सिंह ने 21वीं बार रक्तदान कर किया प्रेरित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में श्री गुरु सिंह सभा, मानगो गुरुद्वारा में 326वें खालसा सृजना दिवस बैसाखी को समर्पित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया। रविवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान कर संगत को प्रेरित किया।
श्री गुरु सिंह सभा, मानगो गुरुद्वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सिख समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान किया इससे पूर्व वे 21वीं बार रक्तदान कर चुके हैं। मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शिरकत कर रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू और अन्य टीम सदस्यों संग शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाया और स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित भी किया।
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में मनदीप सिंह, जगजीत सिंह, सुखवंत सिंह सुखु,
सरबजीत सिंह ग्रेवाल सन्नी सिंह, हीरा सिंह, डिप्पी सिंह, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और कमिटी के सदस्यों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल की टीम ने रक्तदान को सफल बनाया।