Regional

सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में पोटका में भव्य समारोह, विधायक संजीव सरदार हुए शामिल

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका प्रखंड में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक भव्य सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न (मेमंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल शामिल हुए।

2003 से जारी है सम्मान समारोह की परंपरा

संघ के महासचिव निखिल मंडल, रुद्र प्रताप सीट और अनुपम भकत ने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह साल 2003 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि जिन विद्यालयों में एकल शिक्षक कार्यरत हैं, वहां व्यक्तिगत स्तर पर कोई सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाता था। ऐसे में प्रखंड स्तर पर सामूहिक रूप से शिक्षकों को सम्मान देने की यह परंपरा शुरू की गई, जो अब 22 वर्षों से लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर देते हैं, ऐसे में सेवानिवृत्ति के समय उन्हें सम्मानित करना समाज की ओर से एक महत्वपूर्ण कृतज्ञता है।

उपस्थित रहे कई प्रमुख पदाधिकारी

समारोह में कोल्हान अध्यक्ष उत्तम दास, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, पोटका प्रखंड अध्यक्ष श्यामल मंडल, अनुपम भकत सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। सभी ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान को याद किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 

इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संघ के इस सम्मान समारोह को एक भावुक लेकिन गर्वपूर्ण पहल बताया।

Related Posts