सीतारामडेरा, गोलमुरी एवं बर्मामाइंस मंडल क्षेत्रों में विधायक निधि से स्वीकृत पांच योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई दिशा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास योजनाओं के शिलान्यास का क्रम रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने सीतारामडेरा, गोलमुरी एवं बर्मामाइंस मंडल क्षेत्र में कुल पाँच विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। ये सभी योजनाएं विधायक निधि से स्वीकृत की गई हैं और इनका उद्देश्य क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
शिलान्यास की गई योजनाओं में इन्द्रानगर, भालूबासा स्थित काली मंदिर के निकट सड़क एवं नाली निर्माण (₹5.35 लाख), निर्मल नगर बस्ती में सीवरेज लाइन का पुनर्निर्माण (₹2.51 लाख), गोलमुरी बाजार के लाइन नं0-2 में पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण (₹3.38 लाख), मनीफीट उड़िया बस्ती में नाली निर्माण (₹1.02 लाख), भक्तिनगर, बर्मामाइन्स, झरना लाइन में नाली निर्माण (₹4.66 लाख) शामिल हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि ये योजनाएं नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेंगी और इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास है कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो और हर वार्ड, हर बस्ती में विकास की किरण पहुंचे।
सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू बारीडीह मंडल में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगी। जिनमें टिनप्लेट, 10 नम्बर बस्ती में मुखी समाज के पूजा स्थल का जीर्णोद्धार (₹1.59 लाख), बारीडीह बस्ती, लोहिया पथ में नाली निर्माण (₹3.19 लाख) जैसी योजनाएं शामिल हैं।
इस दौरान पप्पू उपाध्याय, सूरज सिंह, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, सीनू राव, अमिश अग्रवाल, राजेश सिंह पप्पू, छोटू पांडेय, श्रीनिवास सिंह, दशमी पूर्ति, कामेश्वर साहू, हेमा देवी, रंजीत सिंह, रामचंद्र प्रसाद, बिपिन साहू, अरुण मिश्रा, नवीन शर्मा, उमेश साव, मिथिलेश साव, सूरज रजक, पवन चौधरी, राम मार्डी, उमेश लाल, मधु तांती, करफुरा सुंडी, मनोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार, लक्ष्मण बेहरा, बच्चा बाबू शर्मा, नौशाद खान, रंजीत सिंह, संदीप आईच समेत अन्य मौजूद रहे।