वक्फ एक्ट 2025 वापस लेने की मांग को लेकर रांची में राजभवन के सामने मुस्लिम समाज का महाधरना*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* झारखंड के पाकुड़ से सटे मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर पिछले कई दिनों से हिंसा हो रही है। शमशेरगंज में शनिवार को पिता-पुत्र की इस हिंसा में मौत हो गई। शनिवार देर रात पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी खुद मुर्शिदाबाद में कैंप कर रहे है।
वक्फ एक्ट को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रविवार को राजभवन के समक्ष मुस्लिम समाज के लोग वक्फ एक्ट के खिलाफ महाधरना देंगे।
धरना देने वाले मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि जल्दीबाजी में बहुमत के बल पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए असंवैधानिक संशोधन कर वक्फ एक्ट 2025 बना दिया गया है जो भारतीय मुसलमानों के धार्मिक स्वायत्ता और मौलिक अधिकारों का हनन है।