युवा कांग्रेस 100 दिनों के विशेष अभियान के लिए तैयार, जनता के मुद्दों पर छेड़ेगी निर्णायक जनांदोलन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया तथा जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी 100 दिनों का विशेष टास्क जिला कमेटी को सौंपा गया है। इसके तहत अप्रैल माह में ही प्रखंड स्तर तक संगठनात्मक विस्तार कर समितियों का सत्यापन और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में यह तय किया गया कि विधानसभा स्तर पर जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों की पहचान कर उनके समाधान के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। श्री बांकिरा ने चाईबासा एनएच-75 पर दिन के समय भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही, साउथ ईस्टर्न रेलवे डिवीजन में यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी, पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लापरवाही और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुख जनसमस्याएं बताया।
उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है, जबकि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायतों और आंदोलनों के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय है। अब कांग्रेस संगठन जनता के साथ मिलकर वृहद जनांदोलन करेगा।
सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि अफसरों ने अवैध वसूली को ‘सिस्टम’ का हिस्सा बना दिया है, जिससे आम लोग त्रस्त हैं। अब भ्रष्ट अधिकारियों की पहचान कर उन्हें सख्त सबक सिखाया जाएगा।
बैठक में जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, महासचिव सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, जगन्नाथ प्रधान, ज्योति मुंडरी, गोविंद पाट पिंगुवा, रूपेश पुरती, संजीत तिरिया, चन्द्रशेखर गागराई, नीरज साहू, युधिष्ठिर प्रधान, प्रवीण लागुरी, युवराज पुरती, प्रकाश तिरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।