Regional

चाकुलिया के सिमदेश्वर शिव मंदिर में गाजन पर्व की धूम, भक्तों की भक्ति और साहस ने मोहा मन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव स्थित सिमदेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को गाजन पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पारंपरिक रूप से भोक्ता बनकर अद्भुत आस्था और साहस का प्रदर्शन किया। मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने जमकर भाग लिया।


गाजन पर्व के मौके पर सिमदेश्वर शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोक्ताओं ने परंपरागत तरीके से पूरे शरीर में पीन (सुई) घोंपकर, कांटों पर लेटकर और जीभ में कील घोंपकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। ढोलक की थाप पर नाचते-गाते भोक्ता मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

वहीं, कुछ विशेष “उड़न भोक्ता” अपने पीठ में लोहे की कील घोंपकर रस्सियों के सहारे हवा में झूलते नजर आए, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों के लिए चना, गुड़ और शर्बत का वितरण पूजा कमेटी द्वारा किया गया।

पूजा और मेले को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष कोकिल चन्द्र महतो के साथ भवतारण महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, त्रिलोचन महतो, विद्युत महतो, जगदीश नायक, सुबोध नायक, नीलकंठ महतो, मनोज महतो, सुशील महतो समेत कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

इसी तरह माटियाबांधी गांव के शिव मंदिर में भी गाजन पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। यहां भी भोक्ताओं ने पारंपरिक विधि से पूजा की और भगवान शिव से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

पूरे आयोजन ने धार्मिक आस्था, लोक परंपरा और ग्रामीण एकता की मिसाल पेश की।

Related Posts